अल्मोड़ा: जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ट ब्लॉक के थात गांव में अज्ञात द्वारा एक वृद्धा की हत्या करने का मामला सामने आया है. वृद्धा अपने घर में अकेली रहती थी. मृतका का शव मवेशियों के बाड़े से मिला है. शव पर चोटों के निशान मिले हैं. वहीं, राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
थात गांव निवासी 75 वर्षीय तुलसी देवी का बेटा गणेश रामनगर में किसी फार्म में कार्य करता है, और वह अपने बच्चों के साथ वहीं रहता है. वहीं, तुलसी देवी गांव में ही बकरियां पालकर अपना गुजारा चलाती थी. जानकारी के अनुसार बीते रविवार रात अज्ञात लोगों ने वृद्धा की हत्या कर उसे मवेशियों के कमरे में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से की राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग, जारी किया टोल फ्री नंबर
बीते सोमवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने तुलसी देवी की खोजबीन की शुरू की जिसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को वृद्ध महिला के घर के पिछले हिस्से में बने मवेशियों के बाड़े से उसका शव मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.