रामनगर/सल्ट: 17 अप्रैल को होने वाले सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार शाम चुनावी प्रचार प्रसार का शोर थम गया था. शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
सल्ट उपचुनाव में 151 बूथों में 129 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसके लिए आज शाम सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी बूथों के मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. निर्वाचन आयोग ने 17 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों में आने वाले मतदाताओं से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और दस्ताने पहनाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश भर में आज से नाइट कर्फ्यू
बता दें कि कल 151 बूथों और 129 मतदान केंद्रों पर पोलिंग होनी है. सल्ट उपचुनाव के लिए आज शाम तक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान सभी केंद्रों पर अपनी अपनी तैनाती ले लेंगे. इस चुनाव के लिए 7 जोनल, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 70 नोडल और 97 माइक्रो ऑब्जर्वर रवाना हो हो गए हैं.
इस चुनाव में 6 इंस्पेक्टर, 29 एसआई, 23 हेड कांस्टेबल, 207 कांस्टेबल और 250 होमगार्ड के साथ ही 86 पीआरडी जवानों की अपने अपने क्षेत्रों के लिए रवानगी हो चुकी है. चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले सभी को ब्रीफ भी किया गया है. इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और कप्तान पंकज भट्ट ने मतदान ड्यूटी में लगाए अधिकारियों कार्मिकों और जवानों को ब्रीफ किया.