अल्मोड़ा: कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा कराने और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने केद्रीय मंत्री रमेश पोखरिया निशंक के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री निशंक का पूतला भी फूंका.
बुधवार को माल रोड पर स्थित चौघानपाटा में एनएसयूआई कार्यकर्ता एकत्र हुए, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री निशंक के खिलाफ नारेबाजी की. एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि इन हालात में परीक्षा करना छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना है. भट्ट ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार के 'मिस्टर कूल' को हरिद्वार के इन मुद्दों पर आया गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री निशंक का घेराव किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. नीरज कुंदन की गिरफ्तारी को गोपाल भट्ट ने सरकार की दमनकारी नीति बताया है.