अल्मोड़ा: जिले में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसे लेकर प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट के चारो ओर बैरिकेडिंग लगाई है. साथ ही नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई है. वहीं शांतिर्पूर्ण नामांकन कराने के लिए परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. आज पहले दिन नामांकन पर अल्मोड़ा लोकसभा सीट से किसी ने भी नामांकन नहीं कराया, हालांकि नामांकन के लिए आज 14 प्रपत्र भेजे गए. वहीं लोकसभा चुनावों को लेकर यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे चुनाव में निगरानी रखी जाएगी.
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं हुआ है आगे 19 मार्च, 25 मार्च को नामांकन कराए जाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि सभी बूथों में चुनाव तक बिजली , पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा दिव्यांग वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वृद्ध और दिव्यागों को बूथ तक लाने के लिए व्हील चेयर या फिर डोली का इंतजाम किया जाएगा, जिसे लेकर नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.