अल्मोड़ा: प्राकृतिक वनस्पतियों के रिसर्च के लिए देश का पहला नेचुरल फाइबर केंद्र अल्मोड़ा में खुलने जा रहा है. जिसके लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने 20 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. इस केंद्र को नार्दन इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (निट्रा) द्वारा स्थापित किया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का कहना है कि इस केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
गौरतलब है कि पिछली मोदी सरकार में यह फाइबर केंद्र प्रस्तावित हुआ था, जिसके लिए राज्य सरकार ने अल्मोड़ा के लोधिया के पास इसके लिए जमीन आवंटित की थी. जिसके बाद पिछली सरकार में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने इस जमीन का भूमि पूजन भी किया था. अब इसके लिए केंद्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दिए हैं.
पढ़ें: पूर्व सैनिकों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तानी मुठ्ठी, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने पर्यटन, कृषि, संस्कृति विभाग और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. जिसमें इस केंद्र को पर्यटन और संस्कृति की दृष्टि से विकसित करने को कहा गया था. ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को नेचुरल फाइबर से तैयार उत्पादों के प्रति आकर्षित किया जा सके.
वहीं, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया का कहना है कि इस केंद्र के अल्मोड़ा में खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही यहां के शिल्पियों को अपना कौशल दिखाने का भी मौका मिलेगा.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 95% से अधिक वनस्पतियां रेशा प्रजाति की पाई जाती हैं. उत्तराखंड में पायी जाने वाली कंडाली, भांग, भीमल, रामबांस आदि से तैयार कपड़ों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी डिमांड है.