अल्मोड़ा: देश भर के कोरोना वारियर्स के हौसला अफजाई के लिए प्रसार भारती द्वारा देशभर के 33 जगहों में म्यूजिकल बैंड के लाइव प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके लिए उत्तराखंड में अल्मोड़ा के पुलिस बैंड का चयन किया गया है.
बता दें कि आज अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में म्यूजिकल बैंड कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एसएसपी पीएन मीणा समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी और नगर के गणमान्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
इस मौके पर एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि यह न सिर्फ अल्मोड़ा पुलिस के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है. पूरे देश के कोरोना वारियर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए जो म्यूजिकल बैंड का कार्यक्रम प्रसार भारती द्वारा आयोजित किया गया है, उसके लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पुलिस बैंड की टीम को चुना गया है. यहां पर 31 पीएससी के बैंड द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई है. इसका प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा. इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि देशभर के कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए अल्मोड़ा पुलिस को चुना गया है, यह काफी गौरव का विषय है.