ETV Bharat / state

जागेश्वर MLA ने बीमार लोगों के लिए की वाहनों की व्यवस्था, जनता बोली- सराहनीय कदम - almora corona news update

लॉकडाउन के दौरान लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में कोई समस्या न हो इसको लेकर जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपने संसाधनों से दो गाड़ियों की व्यवस्था की है.

अल्मोड़ा कोरोना लॉकडाउन.
अल्मोड़ा कोरोना लॉकडाउन.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:52 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के कारण अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक अच्छी पहल की है.

विधायक ने बुजुर्ग, बीमार और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दो गाड़ियों की व्यवस्था की है. इन गाड़ियों की मदद से अभी तक कई बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया जा चुका है.

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे विधायक.

लमगड़ा क्षेत्र से अपने सात वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची ग्रामीण महिला बिमला देवी ने बताया कि उनके बच्चे के सर में फोड़ा हो गया था, लॉकडाउन के दौरान यातायात बाधित होने के चलते वह इलाज के लिए अल्मोड़ा नहीं आ पा रही थी. ऐसे में वह स्थानीय विधायक की पहल के बाद बच्चे के इलाज के लिए अल्मोड़ा पहुंच पाई.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: लॉकडाउन में पुलिसकर्मी बने देवदूत, दुर्गम क्षेत्रों में कंधों पर लादकर पहुंचा रहे राशन

वहीं, लमगड़ा के स्थानीय निवासी भोपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी. लॉकडाउन के चलते वह उनका इलाज नहीं करा पा रहे थे, लेकिन विधायक की मदद के कारण वो पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल पहुंच पाए. उन्होंने विधायक के प्रयासों की सराहना की.

अल्मोड़ा: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के कारण अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक अच्छी पहल की है.

विधायक ने बुजुर्ग, बीमार और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दो गाड़ियों की व्यवस्था की है. इन गाड़ियों की मदद से अभी तक कई बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया जा चुका है.

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे विधायक.

लमगड़ा क्षेत्र से अपने सात वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल पहुंची ग्रामीण महिला बिमला देवी ने बताया कि उनके बच्चे के सर में फोड़ा हो गया था, लॉकडाउन के दौरान यातायात बाधित होने के चलते वह इलाज के लिए अल्मोड़ा नहीं आ पा रही थी. ऐसे में वह स्थानीय विधायक की पहल के बाद बच्चे के इलाज के लिए अल्मोड़ा पहुंच पाई.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: लॉकडाउन में पुलिसकर्मी बने देवदूत, दुर्गम क्षेत्रों में कंधों पर लादकर पहुंचा रहे राशन

वहीं, लमगड़ा के स्थानीय निवासी भोपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी. लॉकडाउन के चलते वह उनका इलाज नहीं करा पा रहे थे, लेकिन विधायक की मदद के कारण वो पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल पहुंच पाए. उन्होंने विधायक के प्रयासों की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.