ETV Bharat / state

नकली नोट देकर व्यापारियों को ठग रहे नाबालिग, सीसीटीवी कैमरे में कैद शातिर - रानीखेत युवाओं ने दु्कानदारों की दी नकली नोट

कुछ नाबालिगों ने दो तीन दुकानदारों को सामान की सूची दी. दुकानदारों ने सामान निकाल कर उन्हें दिया. सामान दो हजार रुपये के आसपास की कीमत का था. जैसे ही दुकानदार ने सामान नाबालिगों को दिया वे 2000 रुपये का नकली नोट देकर भाग गये.

minors using fake currency news, नकली नोट का उपयोग रानीखेत
नकली नोट देेकर व्यापारियों को चपत लगा रहे नाबालिग.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 4:29 PM IST

रानीखेत: नगर में आजकल नाबालिग लड़के नकली नोट देकर व्यापारियों को चपत लगा रहे हैं. कुछ नाबालिगों ने दो तीन दुकानदारों को सामान की सूची दी. दुकानदारों ने सामान निकाल कर उन्हें दिया. सामान दो हजार रुपये के आसपास की कीमत का था. नाबालिग 2000 रुपये का नकली नोट देकर भाग गये.

शिकायत के बाद पुलिस जांच में लगी है. सीसीटीवी कैमरे में नाबालिगों के दिखाई देने की बात की जा रही है. कुछ दिन पहले भी कचहरी लाइन के समीप पूर्व सैनिक दान सिंह की दुकान पर नाबालिग गये जहां उन्होंने सामान की लिस्ट देकर सामान लिया तथा 2000 का नकली नोट देकर चले गये. अगले दिन नाबालिग गांधी चैक कुंदन गिरी की पान की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुंदन को सामान की लिस्ट दी. कुंदन ने सामान पैक कर नाबालिगों को दिया और वे दो हजार का नकली नोट देकर चलते बने. जब कुंदन ने उनका पीछा किया तो वे नैनीताल बैंक से ऊपर की ओर भाग गये. वह कुछ सामान भी छोड़ गये.

यह भी पढ़ें-132 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो नाबालिग भागते नजर आ रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है.

रानीखेत: नगर में आजकल नाबालिग लड़के नकली नोट देकर व्यापारियों को चपत लगा रहे हैं. कुछ नाबालिगों ने दो तीन दुकानदारों को सामान की सूची दी. दुकानदारों ने सामान निकाल कर उन्हें दिया. सामान दो हजार रुपये के आसपास की कीमत का था. नाबालिग 2000 रुपये का नकली नोट देकर भाग गये.

शिकायत के बाद पुलिस जांच में लगी है. सीसीटीवी कैमरे में नाबालिगों के दिखाई देने की बात की जा रही है. कुछ दिन पहले भी कचहरी लाइन के समीप पूर्व सैनिक दान सिंह की दुकान पर नाबालिग गये जहां उन्होंने सामान की लिस्ट देकर सामान लिया तथा 2000 का नकली नोट देकर चले गये. अगले दिन नाबालिग गांधी चैक कुंदन गिरी की पान की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुंदन को सामान की लिस्ट दी. कुंदन ने सामान पैक कर नाबालिगों को दिया और वे दो हजार का नकली नोट देकर चलते बने. जब कुंदन ने उनका पीछा किया तो वे नैनीताल बैंक से ऊपर की ओर भाग गये. वह कुछ सामान भी छोड़ गये.

यह भी पढ़ें-132 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो नाबालिग भागते नजर आ रहे हैं. इसकी जांच की जा रही है.

Intro:रानीखेत। नगर में आजकल नाबालिग चूरन का नोट देेकर व्यापारियों को चपत लगा रहे है। कुछ नाबालिगों ने दो तीन दुकानदारों की दुकानों में जाकर उन्हें सामान की सूची दी। दुकानदारों ने सामान निकाल कर उन्हें दिया सामान दो हजार रूपये के आसपास की कीमत का था जैसे ही दुकानदार ने सामान नाबालिगों को दिया वे 2000 रूपये का नकली नोट देकर भाग गये। शिकायत के बाद पुलिस जांच में लगी है। सीसीटीवी में नाबालिगों के दिखाई देने की बात की जा रही है। कुछ दिन पूर्व कचहरी लाईन के समीप पूर्व सैनिक दान सिंह की दुकान पर गये जहां उन्होंने सामान की लिस्ट देकर सामान लिया तथा 2000 का नकली नोट देकर चले गये। अगले दिन नाबालिग गांधी चैक कुंदन गिरी की पान की दुकान मंे पहुंचे। जहां उन्होंने कुंदन को सामान की लिस्ट दी । कुंदन ने सामान पैक कर नाबालिगों को दिया वे दो हजार का नकली नोट देकर चलते बने। लेकिन जब कंुदन ने उनका पीछा किया तो वे नैनीताल बैंक से ऊपर की ओर भाग गये। जहां वह कुछ सामान भी छोड़ गये।
Body: पुलिस निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि सीसीटीवी में दो नाबालिग भागते नजर आ रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है।



note _note ki photo group me hai sirConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.