अल्मोड़ा: मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम आज अल्मोड़ा जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान टीम के सदस्यों ने एनएचएम के तहत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. वहीं, अस्पताल में उपचार को पहुंचे मरीजों से सुविधाओं के बारे में जाना.
इस दौरान निरीक्षण अधिकारी डॉ. सविता ने बताया कि सरकार की ओर से मातृ शिशु व मरीजों की सुविधाओं के लिए जो योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका निरीक्षण किया गया और अस्पताल की व्यवस्था परखी.
पढ़ें- दावों और वादों की हकीकत से अब भी दूर है रिस्पना, सौंग बांध की कल्पना भी अधूरी
उन्होंने कहा कि इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंदों का भी निरीक्षण करेंगे, ताकि पता लग सके कि जो योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका लाभ दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को मिल पा रहा है या नहीं. उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी व पीएचसी के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.