अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है तो सरकार भी अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारियां कर रही है. यही कारण है कि मंत्री और विधायक अपनी विधानसभाओं में आजकल कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिख रहे हैं और योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. शनिवार को सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम की घोषणा कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में नवंबर महीने के आखिर तक विकास कार्यों के आंगणन सौंपने के निर्देश दिए.
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आगामी दिसंबर माह के पहले हफ्ते में सीएम पुष्कर धामी सोमेश्वर में विशाल जनसभा करेंगे. इस दौरान कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बैठक के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने लोकार्पण और शिलान्यास के आंगणन को लेकर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए.
बैठक में उन्होंने कहा कि जिन मोटर मार्गों का सर्वे नहीं किया गया है, उनका सर्वे पूर्ण करें. साथ ही जिन मोटर मार्गों में वन भूमि के प्रस्ताव है, उन्हें वनाधिकारी से स्वयं वार्ता कर निस्तारण करें. वहीं, जिन मोटर मार्गों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, उनका इस महीने के आखिर तक टेंडर कर दिया जाए.
बैठक में उन्होंने प्रत्येक मोटर मार्ग की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान पेयजल विभाग द्वारा हैण्डपम्प लगाये जाने की घोषणा पर उन्हें अवगत कराया गया कि सभी प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिये गये हैं.