ETV Bharat / state

सोमेश्वरः दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग का मंत्री रेखा आर्य ने किया शिलान्यास, दी कई सौगात

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 4:28 PM IST

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग और मनाऊ-चौना सड़क का शिलान्यास किया. साथ ही सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में दो सड़क और एक स्टील गार्डर पुल का भी आधारशिला रखी.

दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग का शिलान्यास.
दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग का शिलान्यास.

सोमेश्वरः क्षेत्र के दौलाघट कस्बे से हवालबाग ब्लॉक के दूरस्थ गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग ग्रामीण दशकों से कर रहे हैं. अब उनकी मांग जल्द पूरी होने वाली है. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग और मनाऊ-चौना सड़क का शिलान्यास किया.

सड़क बनाने में लगभग ₹ 5.62 करोड़ की लागत आएगी. इन दोनों सड़कों के बनने से लगभग एक दर्जन गांवों की जनता को लाभ मिलेगा. बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में दो सड़क और एक स्टील गार्डर पुल का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा ग्राम मनाऊ, कोटुली, सेलाखान, चौना गांव को जोड़ने वाली सड़क के द्वितीय चरण के 184.55 लाख की लागत के कार्य का शिलान्यास भी किया.

शिलान्यास समारोह के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश सहित सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर प्रदेश और केंद्र सरकार का खास फोकस है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरुरतमंद तक पहुंचाने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ेंः कुमाऊं विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने मंत्री प्रसाद नैथानी ने उठाए कई सवाल

इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, सुरेंद्र महेरा, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्या, हेम जोशी, गुरना के प्रधान नवीन आर्य, प्रकाश टम्टा, विक्रम सिंह बिष्ट, अजुर्न बिष्ट, अशोक जलाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सोमेश्वरः क्षेत्र के दौलाघट कस्बे से हवालबाग ब्लॉक के दूरस्थ गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग ग्रामीण दशकों से कर रहे हैं. अब उनकी मांग जल्द पूरी होने वाली है. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग और मनाऊ-चौना सड़क का शिलान्यास किया.

सड़क बनाने में लगभग ₹ 5.62 करोड़ की लागत आएगी. इन दोनों सड़कों के बनने से लगभग एक दर्जन गांवों की जनता को लाभ मिलेगा. बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में दो सड़क और एक स्टील गार्डर पुल का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा ग्राम मनाऊ, कोटुली, सेलाखान, चौना गांव को जोड़ने वाली सड़क के द्वितीय चरण के 184.55 लाख की लागत के कार्य का शिलान्यास भी किया.

शिलान्यास समारोह के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश सहित सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर प्रदेश और केंद्र सरकार का खास फोकस है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरुरतमंद तक पहुंचाने पर जोर दिया.

यह भी पढ़ेंः कुमाऊं विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने मंत्री प्रसाद नैथानी ने उठाए कई सवाल

इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, सुरेंद्र महेरा, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्या, हेम जोशी, गुरना के प्रधान नवीन आर्य, प्रकाश टम्टा, विक्रम सिंह बिष्ट, अजुर्न बिष्ट, अशोक जलाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट कस्बे से हवालबाग ब्लॉक के दूरस्थ गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग ग्रामीण दशकों से कर रहे थे. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग और मनाऊ- चौना सड़क का शिलान्यास किया. लगभग ₹ 5.62 करोड़ की लागत की इन दोनों सड़कों के बनने से लगभग एक दर्जन गांवों की जनता को लाभ मिलेगा.Body:सोमेश्वर। बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में दो सड़कों और एक स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में हवालबाग ब्लॉक के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश सहित सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर प्रदेश और केंद्र सरकार का खास फोकस है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े जरूरतमंद तक पहुंचाने पर जोर दिया।
राज्य मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री की घोषणा 761/2014 के अंतर्गत दौलाघट से गुरना मोटरमार्ग का नवनिर्माण और एक किमी0 में 24 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल लागत 378.83 लाख रुपये के कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा ग्राम मनाऊ, कोटुली, सेलाखान, चौना गांव को जोड़ने वाली सड़क के द्वितीय चरण के 184.55 लाख की लागत के कार्य का भी शिलान्यास किया।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र महेरा, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल, मण्डल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्या, हेम जोशी, गुरना के प्रधान नवीन आर्य, प्रकाश टम्टा, विक्रम सिंह बिष्ट, अजुर्न बिष्ट, अशोक जलाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो- सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में गुरना मोटर मार्ग का शिलान्यास करती राज्यमंत्री रेखा आर्य।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.