ETV Bharat / state

खतरा! प्रवासियों को नहीं किया जा रहा क्वारंटाइन, एसडीएम से मिले बीजेपी नेता - BJP leaders met SDM in Someshwar

लॉकडाउन में ढील देने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी नेताओं और ग्राम प्रधान संगठन ने शासन प्रशासन से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है.

Someshwar
एसडीएम से मिले बीजेपी नेता
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:23 PM IST

Updated : May 13, 2020, 12:02 AM IST

सोमेश्वर: लॉकडाउन में ढील देने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और सीधे अपने घरों में जाकर महामारी को फैलाने की दिशा में खतरनाक काम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं और ग्राम प्रधान संगठन ने शासन प्रशासन से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है.

बता दें, भारतीय जनता पार्टी मण्डल पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में पहुंच रहे प्रवासियों से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जो भी प्रवासी पहुंच रहे हैं सभी को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए.

पढ़े- कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी और पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख राजेन्द्र कैड़ा के नेतृत्व में एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन करवाया जाए और इसके अलावा बाहर से आ रहे प्रवासियों की सूची समस्त ग्राम प्रधानों और निगरानी समिति को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

पढ़े- लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार

वहीं, ग्राम प्रधान संगठन ताकुला के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बाहर से गांवों में आ रहे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन स्तर पर व्यवस्था करने की मांग की है. बताया गया है कि गांवों में अधिकांश घरों में अलग कमरों की व्यवस्था नहीं है और लोग बाहरी राज्यों से सीधे घरों में घुस रहे हैं. कोरोना महामारी से गांवों को बचाने के लिए प्रवासियों को जरूरी क्वारंटाइन किया जाए.

सोमेश्वर: लॉकडाउन में ढील देने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और सीधे अपने घरों में जाकर महामारी को फैलाने की दिशा में खतरनाक काम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं और ग्राम प्रधान संगठन ने शासन प्रशासन से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है.

बता दें, भारतीय जनता पार्टी मण्डल पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में पहुंच रहे प्रवासियों से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जो भी प्रवासी पहुंच रहे हैं सभी को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए.

पढ़े- कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी और पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख राजेन्द्र कैड़ा के नेतृत्व में एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन करवाया जाए और इसके अलावा बाहर से आ रहे प्रवासियों की सूची समस्त ग्राम प्रधानों और निगरानी समिति को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

पढ़े- लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार

वहीं, ग्राम प्रधान संगठन ताकुला के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बाहर से गांवों में आ रहे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन स्तर पर व्यवस्था करने की मांग की है. बताया गया है कि गांवों में अधिकांश घरों में अलग कमरों की व्यवस्था नहीं है और लोग बाहरी राज्यों से सीधे घरों में घुस रहे हैं. कोरोना महामारी से गांवों को बचाने के लिए प्रवासियों को जरूरी क्वारंटाइन किया जाए.

Last Updated : May 13, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.