अल्मोड़ा: जिले के धारानौला स्थित श्रम विभाग कार्यालय की ओर से प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक आहूत की गई. इस दौरान व्यापारियों को योजना के बारे में कई जानकारियां दी गई. बताया गया कि इस योजना के पात्र 18 से 40 वर्ष की आयुवर्ग के लोग और सालाना डेढ़ करोड़ से कम का टर्न ओवर करने वाले व्यापारी होंगे, जिन्हें हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन दी जाएगी.
सहायक श्रम आयुक्त उपेंद्र चंद्र राय ने बताया कि प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना एक प्रकार से व्यापारियों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की तरह है. जिसमे व्यापारियों या फिर कर्मकारों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे. उन्होंने बताया कि योजना के तहत अधिक से अधिक व्यापारियों और कर्मकारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल, तेल मिल, वर्कशॉप, रियल स्टेट एजेंट, छोटे होटल और रेस्तरां के मालिकों सहित अन्य लघु व्यापारियों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं पीएम मोदी ने 'मन की बात' में IIP देहरादून का जिक्र क्यों किया ?
उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जोड़ने की अपील भी की. सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि व्यापारी सीएससी के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि व्यापारियों की सुविधानुसार कैंप भी आयोजित किये जाएंगे.