अल्मोड़ाः सल्ट विधानसभा के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के आकस्मिक निधन पर अल्मोड़ा जिले में शोक की लहर है. पक्ष व विपक्ष के नेता उनके असमय निधन से काफी दुखी और आहत हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी विधायक जीना के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
बता दें कि विधानसभा सीट सल्ट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का आज सुबह दिल्ली में तबीयत ज्यादा बिगड़ने से निधन हो गया है. विधायक जीना कोरोना संक्रमित होने के बाद बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली में चल रहा था. आज सुबह करीब 4 बजे वे दुनिया को अलविदा कह गए. बीते दिनों ही उनकी पत्नी नेहा जीना का भी देहांत हो गया था.
ये भी पढ़ेंः सल्ट से BJP MLA सुरेंद्र जीना का दिल्ली में कोरोना से निधन, सीएम ने जताया शोक
विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर सभी गमगीन हैं. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है कि युवा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की निधन का समाचार सुनने पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा है. यह भाजपा और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. वे क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे. भगवान शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में हाजिर जवाब थे सुरेंद्र जीना, बड़े-बड़े मंत्रियों की कर देते थे बोलती बंद
वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी विधायक जीना के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कुंजवाल का कहना है कि हाल ही में विधायक जीना की पत्नी का निधन हुआ था. उससे उनका परिवार उबरा भी नहीं था कि अब उनका निधन हो गया है. यह उनके परिवार पर एक बज्रपात की तरह है. भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें.