रानीखेत : नगर में कोरोना संक्रमण के चलते कुरेशियन मोहल्ले, सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार को सील किया गया है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इस दौरान प्रशासन ने एटीएम वैन की सुविधा दी है. सील किए गए मोहल्ले के लोगों ने अपनी जरूरतें के अनुसार एटीएम वैन से नकदी निकाली.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें कुरेशियन मोहल्ले, सुदामापुरी तथा लोअर खड़ी बाजार में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दवाएं भी मंगाई गई हैं. रानीखेत थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मोहल्ले पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस लोगों को मदद भी कर रही है.
पढ़ें: कोरोना के बारे में क्या कहते हैं इतिहासकार, यहां जानें
उधर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की एटीएम वैन सैनिटाइज किये जाने के बाद खड़ी बाजार पहुंची. जहां सील किए गए मोहल्ले के लोगों ने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए एटीएम के माध्यम से नकदी निकाली. इस बीच कई खाताधारकों के एटीएम कार्ड भी बनाए गए. वहीं, सील किए गए मोहल्लों में आंगनबाड़ी के अंतर्गत महिलाओं को घर-घर जाकर राशन वितरित किया गया.