अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर नियमावली के अनुसार सत्र नहीं चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर लोगों के आशियाने उजाड़ने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी के लिए वह सड़क से सदन तक सरकार को चेताने का कार्य कर रहे हैं. सरकार जल्द नहीं चेती, तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ और मुखर होगी.
उत्तराखंड में भू-कानून लाने की आवश्यकता:विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि साल में 60 सत्र चलाए जाने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार इसके सापेक्ष मात्र 12 से 15 सत्र आयोजित कर रही है. ऐसे में उन्होंने कम सत्र के बावजूद भी जनता की परेशानियों को विधानसभा में उठाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए भू-कानून की अति आवश्यकता है, इसलिए उन्होंने इस मामले को सत्र में उठाया है.
ये भी पढ़ें: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, बेरोजगारों को लेकर कही ये बात
अतिक्रमण हटने के नाम पर लोगों को उजाड़ रही सरकार: विधायक ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार अनेक लोगों के आशियाने तोड़ने का कार्य कर रही है, जो अतिक्रमण के दायरे में नहीं हैं. इस पर सरकार से फिर विचार करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें: अजय भट्ट ने त्रिवेंद्र के 'गोडेस देशभक्त' वाले बयान का किया समर्थन, कांग्रेस ने की मंत्रिमंडल से हटाने की मांग