अल्मोड़ा: जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं. ये कहावत चरितार्थ की है अल्मोड़ा ममता ने. शादी के बाद अचानक बढ़े वजन से ममता परेशान तो हो गयीं, लेकिन हिम्मत कर खुद को फिट बनाने की दिन रात मेहनत की. ममता ने इसी मेहनत के बल पर एक नहीं, बल्कि दो-दो गोल्ड मेडल हासिल किये हैं. ममता ने अपने परिवार को तो गौरवान्वित किया ही है, साथ ही अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है. ममता ने 30 किलोग्राम वजन घटाकर राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया.
जनपद के माल गांव में रहने वाली ममता बिष्ट की शिक्षा अल्मोड़ा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई. उसके बाद उन्होंने एसएसजे से बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की और बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष की शिक्षा हल्द्वानी के एमपीजी कॉलेज से हासिल की. छह साल पहले ममता की शादी अशोक बिष्ट के साथ हुई. अशोक दिल्ली में नौकरी करते हैं.
ममता ने बताया कि बीते कुछ सालों में उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा और एक साल पहले वजन 90 किलो हो गया. उनके पति ने वजन कम करने के लिए उन्हें जिम ज्वाइन करने की सलाह दी. धीरे-धीरे ममता ने भी अपने पति के साथ जिम जाना शुरू कर दिया. ममता ने एक साल के भीतर 30 किलो वजन कम कर लिया.
पढे़ं- उत्तरकाशी जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद, ग्रामीण परेशान
इसी दौरान ममता ने दिल्ली के एक फिटनेस इंस्टीट्यूट से छह माह का डिप्लोमा भी हासिल कर लिया. वजन कम करने के लिए ममता पावर लिफ्टिंग में हिस्सा लेने लगीं. उन्होंने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक हासिल करने की भी ठान ली. इसी बीच 29 दिसंबर को दिल्ली में हुई नेशनल बेंच प्रेस एंड डेड लिफ्ट पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में ममता ने अलग-अलग वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीत लिए. इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और तमिलनाडु के करीब 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ममता ने यह मेडल बेंच प्रेस और पावर लिफ्टिंग में जीते हैं.