अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने ज्योतिर्लिंग, महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन किया.
इसके बाद अजय भट्ट समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम को सुना. इस ऐतिहासिक कार्य को देखने के लिए आज देशभर के धार्मिक स्थलों व प्रदेश के सभी देवालयों से लोग जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत बोले- प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2013 केदारनाथ आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी थी. उसकी आज पुनर्स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह काम अपने आप में ऐतिहासिक है. इस ऐतिहासिक कार्य को देखने के लिए आज देशभर के धार्मिक स्थलों व प्रदेश के सभी देवालयों से लोग जुड़े हैं.
इस दौरान भाजपा नेता सुभाष पांडे, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत भी मौजूद रहीं.