अल्मोड़ा: लीसा श्रमिक और संगठन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सदस्यों ने सरकार द्वारा नाप लीसे का भुगतान नहीं होने पर डीएफओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. श्रमिक और संगठन के सदस्यों ने नाप लीसा का भुगतान नहीं होने पर कुमाऊं वन संरक्षक और डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.
डीएफओ वन प्रभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लीसा श्रमिकों और ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार पर आराप लगाया कि वर्ष 2015 से नाप लीसे का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. उनका कहना है कि इसके बारे में विभागीय अधिकारीयों से पुछने पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. जबकि, पांच साल से करोड़ों को भुगतान लटका पड़ा है. इस कारण संगठन के 1500 से अधिक लीसा श्रमिक एवं ठेकेदारों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. जिसके कारण उन्हें घरों को खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़े: रुड़की पुलिस पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के सदस्य को शह देने का आरोप, गोपनीय जांच शुरू
वहीं, लीसा ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि 2014 में नाप लीसे के भुगतान में भी 23 रुपए कुंतल कम भुगतान किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गढ़वाल की अपेक्षा कुमाऊं के लीसा ठेकेदारों को 1000 रुपए प्रति कुंतल कम भुगतान किया गया है. जिससे नाराज लीसा ठेकेदारों ने जल्द भुगतान नहीं होने पर कुमाऊं वन संरक्षक और डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.