ETV Bharat / state

यशपाल आर्य बोले- उत्तराखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, बीजेपी हर मोर्चे पर फेल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 2:09 PM IST

Yashpal Arya Target of Government नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. खासकर हावी अफसरशाही, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि के जरिए सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. हर तरफ अफसरशाही हावी है. जिसके चलते जनता की सुनने वाला ही कोई नहीं बचा है.

Leader of Opposition Yashpal Arya
यशपाल आर्य
यशपाल आर्य ने बीजेपी हर मोर्चे पर फेल बताया

अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सरकार पर जमकर बरसे. उनका कहना है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार को हर मामले में विफल बताया. साथ ही कहा कि सरकार और अफसरों का गठजोड़ प्रदेश में हावी है. जिस वजह से प्रदेश में जनता की बात को सुनने वाला कोई नहीं है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अल्मोड़ा में हुए कांग्रेस के जिला सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. अफसरशाही और सरकार का गठजोड़ दिख रहा है. भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है. लगातार महंगाई बढ़ने से जनता परेशान है. इसके अलावा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. महिलाओं और दलित समाज के साथ अपराध बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Investors Summit को लेकर कांग्रेस ने BJP को दिलाई तिवारी सरकार की याद, कहा- दिग्गज नेता पर औद्योगिक घराने करते थे विश्वास

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक डर का माहौल बना हुआ है. खनन माफियाओं के हाथों में जमीन और नालों को बेच दिया गया है, जो बीजेपी की हकीकत को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का एक ही काम है, भ्रष्टाचार को बढ़ाना और अपने चहेतों को नौकरी देना. पेपर लीक मामला इसका स्पष्ट और बड़ा उदाहरण है.

यशपाल आर्य ने कहा कि चार साल पहले इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जिस तरह से पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपए के करार किए गए थे, उसका कोई अता पता नहीं है. इस बार भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं. पहले भी इन्वेस्टर समिट में जो लोग आए थे, वही इस बार भी पहुंचे हैं. सरकार जनता की कमाई को खर्च कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है.

यशपाल आर्य ने बीजेपी हर मोर्चे पर फेल बताया

अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सरकार पर जमकर बरसे. उनका कहना है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार को हर मामले में विफल बताया. साथ ही कहा कि सरकार और अफसरों का गठजोड़ प्रदेश में हावी है. जिस वजह से प्रदेश में जनता की बात को सुनने वाला कोई नहीं है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अल्मोड़ा में हुए कांग्रेस के जिला सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. अफसरशाही और सरकार का गठजोड़ दिख रहा है. भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है. लगातार महंगाई बढ़ने से जनता परेशान है. इसके अलावा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. महिलाओं और दलित समाज के साथ अपराध बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Investors Summit को लेकर कांग्रेस ने BJP को दिलाई तिवारी सरकार की याद, कहा- दिग्गज नेता पर औद्योगिक घराने करते थे विश्वास

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक डर का माहौल बना हुआ है. खनन माफियाओं के हाथों में जमीन और नालों को बेच दिया गया है, जो बीजेपी की हकीकत को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का एक ही काम है, भ्रष्टाचार को बढ़ाना और अपने चहेतों को नौकरी देना. पेपर लीक मामला इसका स्पष्ट और बड़ा उदाहरण है.

यशपाल आर्य ने कहा कि चार साल पहले इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जिस तरह से पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपए के करार किए गए थे, उसका कोई अता पता नहीं है. इस बार भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं. पहले भी इन्वेस्टर समिट में जो लोग आए थे, वही इस बार भी पहुंचे हैं. सरकार जनता की कमाई को खर्च कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.