अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सरकार पर जमकर बरसे. उनका कहना है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार को हर मामले में विफल बताया. साथ ही कहा कि सरकार और अफसरों का गठजोड़ प्रदेश में हावी है. जिस वजह से प्रदेश में जनता की बात को सुनने वाला कोई नहीं है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अल्मोड़ा में हुए कांग्रेस के जिला सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. अफसरशाही और सरकार का गठजोड़ दिख रहा है. भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है. लगातार महंगाई बढ़ने से जनता परेशान है. इसके अलावा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. महिलाओं और दलित समाज के साथ अपराध बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Investors Summit को लेकर कांग्रेस ने BJP को दिलाई तिवारी सरकार की याद, कहा- दिग्गज नेता पर औद्योगिक घराने करते थे विश्वास
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक डर का माहौल बना हुआ है. खनन माफियाओं के हाथों में जमीन और नालों को बेच दिया गया है, जो बीजेपी की हकीकत को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का एक ही काम है, भ्रष्टाचार को बढ़ाना और अपने चहेतों को नौकरी देना. पेपर लीक मामला इसका स्पष्ट और बड़ा उदाहरण है.
यशपाल आर्य ने कहा कि चार साल पहले इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जिस तरह से पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपए के करार किए गए थे, उसका कोई अता पता नहीं है. इस बार भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं. पहले भी इन्वेस्टर समिट में जो लोग आए थे, वही इस बार भी पहुंचे हैं. सरकार जनता की कमाई को खर्च कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है.