ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच झड़प, जानिए मामला - Harish Kanwal and Kotwal clashed

अल्मोड़ा जनपद में नगर से लगे आसपास के ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज विकास भवन में तालाबंदी का कार्यक्रम बनाया था. इस दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल और अल्मोड़ा कोतवाल विकास भवन में आपस में भिड़ गए.

almora
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 5:59 PM IST

अल्मोड़ा: ग्राम सभाओं को नगर पालिका में मिलाने के विरोध उग्र रूप लेने लगा है. विकास भवन में तालाबंदी और विरोध के दौरान अल्मोड़ा में आज मंगलवार को किसान नेता और अल्मोड़ा कोतवाल में धक्का-मुक्की हो गई. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ.

दरअसल नगर से लगे आसपास के ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज विकास भवन में तालाबंदी का कार्यक्रम बनाया था. करीब 14 गांवों के ग्राम प्रधानों ने विकास भवन में एकत्र होकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान तालाबंदी के प्रयास के बीच कानून व्यवस्था संभालने पहुंचे अल्मोड़ा कोतवाल और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल की आपस में झड़प हो गई.

अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच झड़प.

पढ़ें- कल हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

अल्मोड़ा कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि कुछ लोग शहर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. ऐसे में पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा. जनता को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

अल्मोड़ा: ग्राम सभाओं को नगर पालिका में मिलाने के विरोध उग्र रूप लेने लगा है. विकास भवन में तालाबंदी और विरोध के दौरान अल्मोड़ा में आज मंगलवार को किसान नेता और अल्मोड़ा कोतवाल में धक्का-मुक्की हो गई. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ.

दरअसल नगर से लगे आसपास के ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज विकास भवन में तालाबंदी का कार्यक्रम बनाया था. करीब 14 गांवों के ग्राम प्रधानों ने विकास भवन में एकत्र होकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान तालाबंदी के प्रयास के बीच कानून व्यवस्था संभालने पहुंचे अल्मोड़ा कोतवाल और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल की आपस में झड़प हो गई.

अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच झड़प.

पढ़ें- कल हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

अल्मोड़ा कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि कुछ लोग शहर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. ऐसे में पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा. जनता को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.