अल्मोड़ा: नगर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से अल्मोड़ा में आज बड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया. अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और सांसद अजय टम्टा ने कोसी क्षेत्र के मटेला में एक नई पेयजल योजना का भूमि पूजन किया.
25 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस योजना में मटेला से विक्टर मोहन जोशी जलाशय तक पाईप लाइन बिछाई जायेगी. जिससे नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को पानी की आपूर्ति की जाएगी. करीब 40 लाख लीटर क्षमता वाले विक्टर मोहन जलाशय से नगर में 7.5 एमएलडी पानी की सप्लाई हो सकेगी. जिससे अल्मोड़ा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत से लोगों को निजात मिल सकेगी.
पढ़ें- रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग
बता दें कि अल्मोड़ा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत है. जल संस्थान मांग के सापेक्ष पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल आपूर्ति को लेकर अक्सर समस्या झेलनी पड़ती है. विक्टर मोहन जलाशय में पानी पहुंचने से जिले में बड़ी मात्रा में पानी की सप्लाई हो सकेगी. वहीं, नगर के एनटीडी क्षेत्र में स्थित विक्टर मोहन जोशी जलाशय में पानी आने से क्षेत्र में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को भी जोर मिलेगा.
पढ़ें- 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
वहीं, आने वाले समय में विक्टर मोहन जोशी जलाशय में नौकायन भी प्रस्तावित है. विक्टर मोहन जोशी जलाशय के पास पार्क में झूले और नौकायन से क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार होगा. इससे स्थानीय लोगों को कई फायदे होंगे. वहीं अल्मोड़ा में अल्मोड़ा पेयजल सुदृढ़ीकरण के तहत अन्य योजनाओं में भी काम शुरू होना है.