ETV Bharat / state

भवनों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत न होने पर कुंजवाल नाराज, 22 को करेंगे उपवास - Govind Singh Kunjwal latest news

डिग्री कॉलेज और तहसील भवन के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत नहीं होने पर गोविंद सिंह कुंजवाल नाराज हैं. इसके विरोध में उन्होंने 24 घंटे उपवास में बैठने का ऐलान किया है.

Govind Singh Kunjwal angry for not approveing budget for construction of buildings
बजट स्वीकृत न होने पर नाराज हुए कुंजवाल
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:22 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के लमगड़ा विकासखंड में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण के लिए सरकार की ओर से बजट स्वीकृत नहीं किया गया है. जिसके कारण जागेश्वर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल नाराज हैं. नाराज कुंजवाल ने इसके विरोध में 24 घंटे का उपवास करने का ऐलान किया है. कुंजवाल 22 फरवरी को रामलीला ग्राउंड लमगड़ा में सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठेंगे.

बजट स्वीकृत न होने पर नाराज हुए कुंजवाल


गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने लमगड़ा विकासखंड में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन की स्वीकृति दी थी. जिसके बाद दोनों संस्थानों को किराये के भवनों में प्रारंभ करवा दिया गया था. उस समय इन संस्थाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो पाया था. एक वर्ष पूर्व ग्रामवासियों के सहयोग से तहसील भवन व महाविद्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है.

पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा

कुंजवाल ने कहा कि करीब एक महीने पहले उन्होंने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था. जिसमें दोनों संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी. एक महीने के भीतर बजट स्वीकृत नहीं होने पर फरवरी अंतिम सप्ताह में उन्होंने उपवास पर बैठने की चेतावनी दी थी. सरकार की ओर से मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जागेश्वर विधायक कुंजवाल ने 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान, लमगड़ा में उपवास पर बैठने का निर्णय लिया है.

अल्मोड़ा: जिले के लमगड़ा विकासखंड में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण के लिए सरकार की ओर से बजट स्वीकृत नहीं किया गया है. जिसके कारण जागेश्वर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल नाराज हैं. नाराज कुंजवाल ने इसके विरोध में 24 घंटे का उपवास करने का ऐलान किया है. कुंजवाल 22 फरवरी को रामलीला ग्राउंड लमगड़ा में सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठेंगे.

बजट स्वीकृत न होने पर नाराज हुए कुंजवाल


गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने लमगड़ा विकासखंड में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन की स्वीकृति दी थी. जिसके बाद दोनों संस्थानों को किराये के भवनों में प्रारंभ करवा दिया गया था. उस समय इन संस्थाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो पाया था. एक वर्ष पूर्व ग्रामवासियों के सहयोग से तहसील भवन व महाविद्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है.

पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिले सांसद अनिल बलूनी, मानसरोवर यात्रा को लेकर चर्चा

कुंजवाल ने कहा कि करीब एक महीने पहले उन्होंने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था. जिसमें दोनों संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी. एक महीने के भीतर बजट स्वीकृत नहीं होने पर फरवरी अंतिम सप्ताह में उन्होंने उपवास पर बैठने की चेतावनी दी थी. सरकार की ओर से मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. जागेश्वर विधायक कुंजवाल ने 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान, लमगड़ा में उपवास पर बैठने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.