अल्मोड़ा: उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की ओर से अल्मोड़ा में कुमाऊं हिल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता करवाई जाएगी. ये प्रतियोगिता जून में होगी. इस टूर्नामेंट में पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा राज्य स्तरीय अंडर 15 व अंडर 17 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट अल्मोड़ा में अगस्त व सितंबर में करवाये जाने का भी निर्णय लिया गया.
आज जिला बैडमिंटन संघ की ओर से उत्कृष्ट बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. अल्मोड़ा में विभिन्न बैडमिंटन टूर्नामेंट कराने का निर्णय भी इस दौरान लिया गया. इस दौरान गोवा में मास्टर्स चैंपियन के रजत पदक विजेता अतुल जोशी तथा बैडमिंटन में विशेष योगदान के लिए वहीं डा. अखिलेश व अरविंद जोशी को सम्मानित किया गया. बैठक में बैडमिंटन को और अधिक प्रचारित कर युवाओं में इसके प्रति आकर्षण के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं को अल्मोड़ा में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. तय किया गया कि राज्य स्तरीय अंडर 15 व अंडर 17 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट अल्मोड़ा मे अगस्त व सितंबर माह में करवाया जाएगा.
पढे़ं- क्या कॉर्बट पार्क क्षेत्र में मौजूद है कब्रिस्तान? जांच में मिले अवशेष
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी के इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने ताली बजाकर सहमति प्रदान की. वहीं, एक मास्टर्स टूर्नामेंट, कुमांयू हिल्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के नाम से जून में कराए जाने का निर्णय लिया गया. इस टूर्नामेंट में पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस दौरान बहादुरगढ़ रैंकिंग टूर्नामेंट में अदिति भट्ट के स्वर्ण पदक विजेता बनने एवं मिक्स डबल्स में ध्रुव रावत के कांस्य पदक विजेता बनने पर हर्ष व्यक्त किया. हलद्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों सहित बैडमिंटन कोच जीवन बोरा को भी सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी एवं संचालन डा. संतोष बिष्ट ने की.