अल्मोड़ाः द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे यौन पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. वहीं, विपक्ष इस मामले में सरकार पर हमलावर है. इस मामले में उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि द्वारहाट के विधायक हो या उन्नाव विधायक, चाल और चेहरा, चरित्र वाली पार्टी की असलियत सामने आ रही है.
काशी सिंह ऐरी ने द्वारहाट विधायक मामले में कहा कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आरोप लगने पर उन्हें खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर इस मामले में निशाना साधते हुए कहा कि राजनैतिक शुचिता और सादगी आज खत्म हो रही है. खासतौर पर बीजेपी में नीचे से लेकर ऊपर तक सब कुछ यही चल रहा है. जो लोग दूसरे के चाल चरित्र पर उंगली उठाते हैं, वो इस मामले में खुद कठघरे में हैं.
ये भी पढ़ेंः 'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर
वहीं, उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महिला को न्याय मिलना चाहिए और महिला से जन्मी बच्ची का भविष्य भी सुरक्षित करना चाहिए. साथ ही विधायक को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. ऐसे में खुद को पाक सिद्ध होने के बाद ही जन प्रतिनिधि होने का हक है. लिहाजा, मामले में आम हो या खास कार्रवाई होना चाहिए.