चौखुटिया/अल्मोड़ा: जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने अधिशासी अभियंता के लिखित आश्वासन के बाद 31 जुलाई तक आंदोलन स्थगित कर दिया है. जल संस्थान संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे हुए थे. लिखित आश्वासन के बाद पंप ऑपरेटर ड्यूटी पर लौट गए हैं. वहीं कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर लोगों पर पड़ा, जिससे लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही.
गौर हो कि पिछले 5 दिनों से जल संस्थान कार्यालय मासी में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पंप ऑपरेटरों को अधिशासी अभियंता सुरेश ठाकुर ने लिखित आश्वासन दिया है. आश्वासन के बाद संविदा कर्मियों ने 31 जुलाई तक आंदोलन स्थगित कर दिया है. संविदा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.
पढ़ें-मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी, परिवार में मचा कोहराम
वहीं समझौते की बाद सभी पंप ऑपरेटर ड्यूटी पर लौट गए हैं. हड़ताल के चलते चौखुटिया और द्वाराहाट में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं श्रमिकों का कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वे फिर आंदोलन करने को विवश होंगे. वहीं आंदोलन कर रहे संविदा कर्मचारी और अधिशासी अभियंता के बीच वार्ता में चौंकाने वाली बात सामने आई.
संविदा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें ठेकेदार द्वारा विभाग से तय राशि से कम सैलरी दी जा रही है. साथ ही कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता सुरेश ठाकुर को पासबुक भी दिखाई. जिसे देख वे भी हैरत में पड़ गए.
ईई सुरेश ठाकुर ने संविदा कर्मियों को बताया कि विभाग द्वारा 2013 से कुशल श्रमिकों के लिए 7500, अकुशल श्रमिकों के लिए 6600 का वेतन निर्धारित किया गया है. जबकि वर्तमान में ठेकेदार द्वारा कुशल श्रमिकों को 6500 तथा अकुशल को 6000 हजार दे रहे हैं.
इस दौरान संविदा कर्मियों ने पूरे मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और ब्लैक लिस्ट करने की मांग की. वहीं चौखुटिया, भिकियासैण, द्बाराहाट और मासी ब्लॉकों में करीब 138 संविदा कर्मी तैनात हैं.