सोमेश्वर: मुख्य बाजार और आबादी के समीप सोमवार सुबह एक गुलदार खेतों में घायल अवस्था में दिखाई दिया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय युवाओं की मदद से उसे गुलदार को पशु चिकित्सालय में पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. गुलदार की उम्र लगभग 2 वर्ष, लंबाई 5 फीट, और ऊंचाई 2 फीट बताई गई है. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है. गुलदार की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी.
सोमेश्वर में सोमवार सुबह सोमेश्वर में कोसी नदी के किनारे खेतों में एक घायल गुलदार पड़ा मिला, जो ज्ञानोदय हाई स्कूल के सामने तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से कुछ दूर खेतों में लोगों को प्रातः घायल अवस्था में दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय युवाओं और वन विभाग की टीम ने गुलदार को बोरी में बंद कर पशु चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान गुलदार की मौत हो गई. गुलदार के शरीर में चोट के निशान नहीं पाए गए.
पढ़ें- Development Council Meeting: गैरसैंण विकास परिषद की बैठक में 9 लंबित योजनाओं को किया गया अनुमोदित
वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने बताया नर गुलदार की उम्र लगभग 2 वर्ष है. उसकी लंबाई 5 फीट तथा ऊंचाई 2 फीट मापी गई है. गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा एनटीडी रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है. मौत का कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा.