हल्द्वानी/अल्मोड़ा: थॉमस कप (Thomas Cup) जीतने के बाद आज दिल्ली में बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की (Lakshya Sen meets PM Modi). उसके बाद लक्ष्य हल्द्वानी पहुंचे, जहां नैनीताल डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन (Nainital District Badminton Association) ने उनका स्वागत किया. इसके बाद लक्ष्य अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंचे. यहां भी स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अल्मोड़ा में करबला से शिखर तिराहे तक गाजे बाजे के साथ उनका भव्य काफिला निकाला गया. इस दौरान लक्ष्य सेन के साथ उनके पिता व कोच डी के सेन और मां मंजू सेन भी मौजूद रही.
बात दें कि लक्ष्य सेन मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. शटलर लक्ष्य सेन ने कहा हर खिलाड़ी की सफलता में उसके कोच का हाथ होता है. उनकी सफलता में उनके पिता और कोच डीके सेन का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं, लक्ष्य सेन ने अपने अनुभवों को भी साझा किया.
ये भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने पूरा किया वादा, PM मोदी को भेंट की अल्मोड़ा की बाल मिठाई, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने कहा अल्मोड़ा रवाना होने से पहले उनकी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने थॉमस कप जीतने पर उन्हें बधाई और मोटिवेशन भी दिया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई खिलाई. बाल मिठाई की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की.
वहीं, लक्ष्य ने कहा उनका अगला टारगेट कॉमनवेल्थ गेम (common wealth game) में गोल्ड मेडल जीतना है, जिसकी तैयारियों में जुटे हैं. इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच व लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन ने कहा यह बहुत गर्व का मौका है. भारतीय बैडमिंटन टीम ने 73 साल बाद थॉमस कप जीता है. इस जीत से पूरा हिंदुस्तान उत्साहित है. यह जीत आने वाले समय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. इससे बैडमिंटन के प्रति नए खिलाड़ियों का मोटिवेशन मिलेगा.