अल्मोड़ा: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में कुमाऊं के पहाड़ी जिलों का सबसे बड़ा आईसीयू वॉर्ड बनेगा. यह आईसीयू वॉर्ड 7 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार किया जायेगा. इसके लिए धनराशि जारी कर दी गई है. जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. इसके बनने के बाद कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत समेत अल्मोड़ा के मरीजों को उपचार मिल सकेगा.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में 7 करोड़ 60 लाख की लागत से आईसीयू वॉर्ड तैयार किया जाएगा. अगले माह से इसका काम भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह आईसीयू वॉर्ड 20 बेड का होगा, जो कुमाऊं के पहाड़ी जनपदों का सबसे बड़ा आईसीयू होगा.
पढ़ें- उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण
उन्होंने बताया कि यह आईसीयू विश्व बैंक के पैसों से बनाया जाना है. जिसको हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड(एचएलएल) कंपनी द्वारा बनाया जाएगा. इसके लिए धनराशि जारी हो गयी है. जल्द ही इस आईसीयू का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.