अल्मोड़ा: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने गुरुवार को कहर बरपाया. प्रदेश में कई जिलों में गुरुवार को आफत की बारिश हुई है. कुछ इलाकों में आपदा जैसे हालात बन गए. पहाड़ी जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मूसलाधार बारिश की वजह से अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें- चमोली: भारी बारिश से उफान पर लामबगड़ नाला, बहकर आया ग्लेशियर, बदरीनाथ NH-7 क्षतिग्रस्त
मकान क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार बेघर हो गया है. उन्होंने फिलहाल पड़ोसी के घर में शरण ली है. जानकारी के मुताबिक लमगड़ा विकासखंड के धुरासंग्रोली गांव में बारिश के कारण अचानक भागुली देवी का दो मंजिला आवसीय मकान भरभरा कर गिर गया.
मकान की स्थिति पहले ही काफी खराब थी. ऐसे में खतरे को देखते हुए गांव वालों ने घर को पहले ही खाली कर दिया था, जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. लमगड़ा ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सतवाल ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन अधिकारी और एसडीएम को दी है.