अल्मोड़ा: नगर के चौखुटिया में एक बाइक की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय व्यपारियों ने आरोपी वाहन सवार को घेर कर मामले की सूचना पुलिस को दी. लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई. जिसके चलते नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार में जुलूस निकाला. साथ ही थाने का घेराव किया. जिसके बाद सीओ रानीखेत से फोन पर हुई वार्ता के बाद व्यापारियों ने प्रदर्शन बंद किया.
बता दें कि बुधवार सुबह स्वाद रेस्टोरेंट के बैंड पर मिलिंद पालीवाल पुत्र नंद किशोर पालीवाल स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान चांदीखेत की तरफ से रहे बाइक सवार ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मिलिंद घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार कराने के बाद बच्चे को घर भेज दिया.
ये भी पढ़े: शिफन कोर्ट मामलाः अतिक्रमणकारियों को मिली 21 दिन की मोहलत, 31 दिसंबर के बाद होगा एक्शन
वहीं व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि आए दिन तेज रफ्तार बाइकर्स बाजार में इधर-उधर घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस उन पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही है.