अल्मोड़ा: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के नागरिक एक स्वर में पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शहर में सैनिकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामले सामने आया.
जिसके विरोध में बजरंग दल ने रैली निकालते हुए आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की. बजरंग दल ने शहर में रैली निकालकर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को ज्ञापन सौंपा. आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की.
पढ़ें- नैनी- सैनी से बार-बार फ्लाइट रद्द होने से यात्री परेशान, 1500 लोग करा चुके हैं एडवांस बुकिंग
बजरंग दल ने शुक्रवार को शहर के शिखर तिराहे से रैली निकालकर एसएसपी आफिस पहुंचे. जहां उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से एसएसपी से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उसको समर्थन देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
एसएसपी ने बताया कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है. पुलिस उसके किसी बाहरी संगठन से जुड़े होने के अंदेशे से भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग है पुलिस उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी. न्यायालय के निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी अल्मोड़ा