सोमेश्वर: चनौदा न्याय पंचायत के खीराकोट गांव के पास मैनोली नदी के किनारे एक गुलदार का शव मिला. जिसे वन विभाग ने विभागीय रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा भेज दिया है. मृत गुलदार मिलने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.
खीराकोट गांव के समीप नदी किनारे एक नर गुलदार मृत अवस्था में मिला, जिससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वन विभाग ने गुलदार का शव अपने कब्जे में लेकर उसे रेंज कार्यालय सोमेश्वर पहुंचाया. जहां से उसे वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा कार्यालय ले जाया गया है.
वन क्षेत्राधिकारी बिशन लाल ने बताया कि मृत गुलदार नर है. जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष, लंबाई 2 मीटर और ऊंचाई 70 सेंटीमीटर है. गुलदार के शरीर में चोट के निशान नहीं हैं. गुलदार के गले में एक कॉलर लगी हुई मिली जो कि संभवतः वन विभाग ने गुलदार की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए लगाई हो. इसकी विस्तृत जानकारी कॉलर की जांच के बाद ही मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: निरंजनी और आनंद अखाड़े में 52 फीट की धर्मध्वजा स्थापित, कुंभ मेले का आगाज
वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि गुलदार की मौत के कारण का पता नहीं चला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. माना जा रहा है कि गुलदार की मौत 2 या 3 दिन पहले हुई होगी. क्योंकि उसके शरीर से दुर्गंध आ रही थी.
बता दें कि गुलदार पिछले कई महीनों से क्षेत्र में सक्रिय था. कई मवेशियों को गुलदार निवाला बना चुका था और अक्सर आबादी क्षेत्र में दिखाई देता था.