अल्मोड़ा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने थराली उपचुनाव में हार का ठीकरा हरीश रावत के सिर फोड़ा था. जिसको लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रीतम सिंह पर पलटवार किया है. कुंजवाल ने प्रीतम के बयान को पार्टी को कमजोर करने वाला बयान बताया है. साथ ही पार्टी अध्यक्ष को बयान वापस लेने की सलाह दी है.
अल्मोड़ा पहुंचे जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रीतम सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके कंधों में पूरी पार्टी को मजबूत करने और एकजुट करने की जिम्मेदारी है. आगामी विधानसभा चुनावों को अब एक साल का वक्त रह गया है. ऐसे में उन्हें प्रदेश की वर्तमान सरकार की विफलताओं को उजागर करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि वह चमोली दौरे में अपने ही पार्टी के नेता हरीश रावत पर आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिलखेत में खुलेगा पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र, नयार नदी में सी प्लेन उतारने को बनेगी झील
कुंजवाल ने कहा कि उनका यह बयान पार्टी को कमजोर करने वाला है. उन्हें तुरंत इस बयान को वापस लेना चाहिए. एक तरफ प्रदेश सरकार की विफलताओं और हरीश रावत की सक्रियता से 2022 में जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना रही है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष गैरजिम्मेदाराना बयान देकर पार्टी की राह में रोड़ा अटकाने का कार्य कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों चमोली दौरे पर प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए थराली उपचुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर हरीश रावत के सर ठीकरा फोड़ा था.