ETV Bharat / state

धौलादेवी में लगेगा 50 लाख का ऑक्सीजन प्लांट, कुंजवाल ने किया शिलान्यास

धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जाएगा. जिसका शिलान्यास जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया.

Govind Singh Kunjwal
गोविंद सिंह कुंजवाल
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:04 PM IST

अल्मोड़ाः जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख की लागत से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया. कुंजवाल ने इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने को कहा है.

ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करने के बाद विधायक गोविंद कुंजवाल ने कहा कि वर्तमान कोरोना के दौर में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब कोरोना का संक्रमण गांवों में फैल चुका है. इसी को देखते हुए उन्होंने धौलादेवी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये दिए हैं. जिसका शिलान्यास आज किया गया है. एक दो दिन में इसका काम शुरू हो जाएगा और आगामी 4 हफ्तों में यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम ने चंपावत जिला हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, कोविड वॉर्ड में मरीजों का हालचाल जाना

सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करें सरकारः कुंजवाल

वहीं, विधायक कुंजवाल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मौजूद सीएचसी एवं पीएचसी केंद्रों में सरकार की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक करना चाहिए. इसमें हमारा भी सरकार को पूरा सहयोग रहेगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. बहुत कम गंभीर रोगियों को बाहर जाना पड़े. उन्होंने कहा कि वो धौलादेवी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाना चाहते हैं, इसकी कोशिश में वो जुटे हुए हैं.

अल्मोड़ाः जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख की लागत से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया. कुंजवाल ने इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने को कहा है.

ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करने के बाद विधायक गोविंद कुंजवाल ने कहा कि वर्तमान कोरोना के दौर में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब कोरोना का संक्रमण गांवों में फैल चुका है. इसी को देखते हुए उन्होंने धौलादेवी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये दिए हैं. जिसका शिलान्यास आज किया गया है. एक दो दिन में इसका काम शुरू हो जाएगा और आगामी 4 हफ्तों में यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम ने चंपावत जिला हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, कोविड वॉर्ड में मरीजों का हालचाल जाना

सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करें सरकारः कुंजवाल

वहीं, विधायक कुंजवाल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मौजूद सीएचसी एवं पीएचसी केंद्रों में सरकार की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को ठीक करना चाहिए. इसमें हमारा भी सरकार को पूरा सहयोग रहेगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. बहुत कम गंभीर रोगियों को बाहर जाना पड़े. उन्होंने कहा कि वो धौलादेवी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाना चाहते हैं, इसकी कोशिश में वो जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.