अल्मोड़ा: गैरसैंण सत्र से अल्मोड़ा लौटे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने बीजेपी की राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं. कुंजवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली त्रिवेंद्र सरकार आज अकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है. जब सदन में सरकार के इस भ्रष्टाचार को विपक्ष ने उठाना चाहा तो सरकार ने इसे तानाशाही से दबा दिया.
अल्मोड़ा पहुंचे जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी शासन में कर्मकार कल्याण बोर्ड, पशुपालन विभाग, कुंभ और एनएच 74 सहित तमाम घोटाले हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिनके खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में मुकदमें चल रहें हैं. कुंजवाल ने आरोप लगाया कि सरकार जीरो टाॅलरेंस का नारा दे रही है लेकिन राज्य में किसी भी व्यक्ति का काम बिना पैसे के लेनदेन के नहीं हो रहा है.
पढ़ें- ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR
सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों ने 310 के तहत भ्रष्टाचार में चर्चा करने की सूचना दी, लेकिन संसदीय कार्य मंत्री ने तानाशाह पूर्ण रवैया दिखाते हुए विपक्ष की आवाज दबाने का काम किया. कुंजवाल ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टाॅलरेंस का नारा जरूर दे रही है लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार नाकाम साबित हुई है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार ने पेश किया 57 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, देखिए विभागवार ब्योरा
कुंजवाल ने गैरसैंण को नया मंडल बनाकर अल्मोड़ा जिले को कुमाऊं से हटाकर उसमें शामिल करने का भी विरोध किया. उन्होंने कहा अल्मोड़ा, कुमाऊं की आत्मा है, कुमाऊं की पहचान ही अल्मोड़ा से जुड़ी है, लेकिन इसे कुमाऊं से अलग करना सरकार का विवेकहीन कदम है.