ETV Bharat / state

राज्यपाल गुरमीत सिंह का अल्मोड़ा दौरा, पेयजल और वनाग्नि की समस्याओं पर की चर्चा - राज्यपाल का अल्मोड़ा दौरा

राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Uttarakhand Governor Gurmeet Singh) ने अल्मोड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक की और पेयजल व वनाग्नि की समस्याओं पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कुछ सुझाव भी दिए.

Uttarakhand Governor Gurmeet Singh
राज्यपाल गुरमीत सिंह का अल्मोड़ा दौरा
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:53 PM IST

अल्मोड़ा: सूबे के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Uttarakhand Governor Gurmeet Singh) बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी, डीएफओ, सीडीओ और सीएमओ के साथ बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने आला अधिकारियों के साथ पेयजल और जंगलों में लग रही भीषण आग से निपटने के सम्बंध में की गई तैयारियों की समीक्षा (meeting with officers regarding problems) की.

इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि अल्मोड़ा में पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें बताया गया कि अल्मोड़ा में अप्रैल माह के अंत तक पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी. वहीं अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में ग्रामीणों द्वारा जंगलों की आग से रक्षा करने पर खुशी जताई गई.
पढ़ें- हल्द्वानी में बंद होगा DRDO का अस्थाई कोविड हॉस्पिटल, 40 करोड़ की लागत से बना था

राज्यपाल ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में ग्रामीणों की जंगलों व पर्यावरण के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है, जिसके चलते ग्रामीण जंगलों को आग से बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिला प्रशासन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. अल्मोड़ा दौरे के दौरान राज्यपाल ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक की और स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया.

अल्मोड़ा: सूबे के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Uttarakhand Governor Gurmeet Singh) बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने जिलाधिकारी, एसएसपी, डीएफओ, सीडीओ और सीएमओ के साथ बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने आला अधिकारियों के साथ पेयजल और जंगलों में लग रही भीषण आग से निपटने के सम्बंध में की गई तैयारियों की समीक्षा (meeting with officers regarding problems) की.

इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि अल्मोड़ा में पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें बताया गया कि अल्मोड़ा में अप्रैल माह के अंत तक पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो जाएगी. वहीं अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में ग्रामीणों द्वारा जंगलों की आग से रक्षा करने पर खुशी जताई गई.
पढ़ें- हल्द्वानी में बंद होगा DRDO का अस्थाई कोविड हॉस्पिटल, 40 करोड़ की लागत से बना था

राज्यपाल ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में ग्रामीणों की जंगलों व पर्यावरण के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है, जिसके चलते ग्रामीण जंगलों को आग से बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिला प्रशासन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. अल्मोड़ा दौरे के दौरान राज्यपाल ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक की और स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.