ETV Bharat / state

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के किए दर्शन

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने निजी कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पहुंची. भ्रमण के दौरान उन्होंने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और विश्व शांति की कामना की.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 2:17 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने निजी कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पहुंची. इस दौरान डीएम नितिन भदौरिया, एसएसपी पंकज भट्ट समेत मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

भ्रमण के दौरान राज्यपाल रानी मौर्य ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और विश्व शांति की कामना की.

पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंचीं अल्मोड़ा, प्रोग्राम पर फिरा 'पानी'

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने डीएम और मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से मंदिर के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि मंदिर को उसके वास्तविक स्वरूप में रखते हुए जहां-जहां नुकसान हो रहा है. वहां पुनर्निर्माण कार्य कराया जाए. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां हर संभव व्यवस्थाएं भी की जाएं. यह मंदिर अल्मोड़ा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद राज्यपाल चितई मंदिर को रवाना हो गई. चितई मंदिर में दर्शन करने के बाद वह राजभवन नैनीताल को वापस लौटेंगी. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने निजी कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पहुंची. इस दौरान डीएम नितिन भदौरिया, एसएसपी पंकज भट्ट समेत मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

भ्रमण के दौरान राज्यपाल रानी मौर्य ने मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और विश्व शांति की कामना की.

पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंचीं अल्मोड़ा, प्रोग्राम पर फिरा 'पानी'

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने डीएम और मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से मंदिर के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि मंदिर को उसके वास्तविक स्वरूप में रखते हुए जहां-जहां नुकसान हो रहा है. वहां पुनर्निर्माण कार्य कराया जाए. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां हर संभव व्यवस्थाएं भी की जाएं. यह मंदिर अल्मोड़ा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जागेश्वर धाम के दर्शन के बाद राज्यपाल चितई मंदिर को रवाना हो गई. चितई मंदिर में दर्शन करने के बाद वह राजभवन नैनीताल को वापस लौटेंगी. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.