सोमेश्वरः विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 जून से प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को एक रुपये में सेनेटरी पैड मिलेगा. उधर, पिथौरागढ़ में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 'स्पर्श' सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किया.
बाल विकास और महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर तहसील परिसर में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से एक रुपये में सेनेटरी पैड योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने ₹1 कीमत पर हर ग्राम सभा में सेनेटरी पैड वितरित कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. राज्यमंत्री ने कहा कि 5 जून तक प्रत्येक ग्राम सभा में आशा कार्यकत्रियों की ओर से एक रुपये में सेनेटरी पैड उपलब्ध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः सही आहार से नियंत्रित करें पीसीओएस।
वहीं, वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य मंत्री को विभागीय अधिकारियों ने तमाम योजनाओं की प्रगति और स्थिति के बारे में जानकारी दी. जबकि, राज्य मंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए.
राज्यपाल ने किया 'स्पर्श' सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ
पिथौरागढ़ में विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और महिला राज्य मंत्री रेखा आर्य ने किशोरी, बालिकाओं और महिलाओं के लिए रियायती दरों पर 'स्पर्श' सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. कार्यक्रम में वर्चुवल माध्यम से उपस्थित जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनंद स्वरुप ने किशोरी और बालिकाओं को स्पर्श सेनेटरी नेपकिन, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्री किट वितरित की.
ये भी पढ़ेंः जानें क्यों आवश्यक है महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा
समाज में माहवारी को लेकर फैली भ्रांतियां हो खत्मः राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आज का दिन इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि समाज में माहवारी को लेकर जो विभिन्न भ्रांतियां बनी हुई हैं, वो इससे समाप्त होंगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चर्चाएं समय-समय पर होनी चाहिए.
बढ़ती किशोरियों के बीच में जाकर उन्हें बढ़ती उम्र में होने वाले उनके शारिरिक परिवर्तनों इत्यादि के बारे में जानकारी दें और समाज में जो हींन भावनाएं बनी है, उसे खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी किशोरियां अपनी निजी स्वच्छ्ता के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए संकल्प लें.
28 मई विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस
हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) यानी वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन (माहवारी से जुड़ी साफ-सफाई) डे मनाया जाता है. हर महिला इस मासिक चक्र से गुजरती है. मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी प्रक्रिया है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2014 में हुई थी. मासकि धर्म के दौरान साफ-सफाई न रखने पर बीमारियां भी हो सकती है.