अल्मोड़ा: कोराना वायरस की जंग से लड़ने के लिए जहां पीएम के आह्वान पर पूरा देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर 3798 दिनों से चल रहा एसएसबी गोरिल्लाओं का धरना जारी रहा. एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन एवं अन्य सुविधाओं को दिए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रहा.
बता दें कि इस अवसर पर एसएसबी गुरिल्लाओं ने कहा कि जनता कर्फ्यू के प्रधानमंत्री के आह्वान के बाबजूद भी धरना जारी रखने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि इतने लंबे समय से धरने की निरंतरता के क्रम को संगठन तोड़ना नहीं चाहता था. वहीं संगठन का यह भी मानना है कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो वह हर तरह से आन्दोलन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढे़ं: कोरोना पॉजिटिव की अफवाह फैलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाबजूद धरना इसलिये भी जारी रखा गया कि गुरिल्ले विगत 14 सालों से से आंदोलनरत हैं, लेकिन सीमा की सुरक्षा से जुड़ी इस महत्वपूर्ण मांग के प्रति सरकार के उपेक्षित रवैये से वे आहत हैं. इस बात को वे सरकार तक शांतिपूर्ण तरीके से कर्फ्यू के आहवान का उल्लंघन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.
एसएसबी गुरिल्लों ने यह भी कहा कि जिस प्रकार सरकार कोरोना वायरस के प्रति संवेदनशील होकर कार्रवाई कर रही है, उसी प्रकार सीमा सुरक्षा से जुड़ी उनकी मांगो के प्रति भी सरकार को संवेदनशील होने की आवश्यकता है.