रानीखेत: क्षेत्र में चार और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि चारों लोग 11 जून को दिल्ली से लौटे थे. वहीं, रानीखेत में कुमाऊं मंडल विकास निगम के टीआरएच और काकड़ीघाट में संस्थागत क्वारंटीन किए गए थे. इसके बाद सैंपल लेकर इन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया था. प्रशासन के अनुसार पॉजिटिव लोग किसी के भी संपर्क में नहीं थे.
दरअसल, द्वाराहाट के बग्वालीपोखर, रानीखेत के पागसा कुंवाली और सूरी के चार प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया. नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि कुछ पॉजिटिव लोगों के परिजन के भी सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. राजस्व कर्मियों की टीम ने प्रभावित गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. मेडिकल टीम ने वहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
पढ़ें: उत्तराखंड: पुलिस महकमे ने टिक-टॉक पर लगाया प्रतिबंध
रानीखेत तहसील के तीनों कोरोना पॉजिटिव को उपचार के लिए वुड्सविला स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. जबकि, बग्वालीपोखर के रोगी को द्वाराहाट के कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.