द्वाराहाटः प्रदेश में मॉनसून जमकर कहर बरपा रहा है. जिससे कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ है. द्वाराहाट क्षेत्र में भी आपदा से कई लोग प्रभावित हुए हैं. इसी कड़ी में पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने खीड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर रिवर ट्रेडिंग के नाम पर अवैध खनन का आरोप भी लगाया है.
पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी जल संरक्षण की बात करते हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार रिवर ट्रेडिंग के नाम पर नदियों को चीर रही है. आपदा के ढाई महीने बाद भी मलबा नहीं हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: जलप्रलय के बाद मलबे में तब्दील हुआ टिकोची बाजार
उन्होंने कहा कि खीड़ा और जुकानी के लोगों में आपदा के घाव नहीं भर पाए हैं. कई घरों के बाहर मलबा आज भी पड़ा है. साथ ही कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. प्रदेश सरकार विकास कार्य के बजाय दिन काट रही है.