अल्मोड़ा: वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक मजबूत विपक्ष उत्तराखंड में कमजोर दिखाई दे रहा है. वन मंत्री ने कहा कि अगर ये सच है तो ये एक मजबूत पार्टी और उत्तराखंड के लिए ठीक नहीं है.
अल्मोड़ा पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी कमजोर नीति और आपसी गुटबाजी के चलते उत्तराखंड में लगातार कमजोर पड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो यह राज्य के लिए बिलकुल ठीक नहीं है. क्योंकि लोकतंत्र में पक्ष के साथ एक मजबूत विपक्ष का होना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: ज्ञान-विज्ञान और लोकतंत्र का युग है 21वीं सदी : पीएम मोदी
वहीं, रावत का कहना है कि कांग्रेस को ज्वलंत मुद्दों की तरफ राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहिए. लेकिन वे इस तरह के मुद्दों को उठाने में नाकाम साबित हुई हैं. विपक्ष ने अभी गंभीर मुद्दे नहीं उठाए हैं, जिसका अंजाम वे भुगत रही है.