अल्मोड़ा: लॉकडाउन के चलते वाहनों और लोगों की आवाजाही ना के बराबर हो रही है. जिसके कारण वन क्षेत्र से लगे गांवों में जानवरों की चहलकदमी बढ़ गई है. आज एक गुलदार अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी गांव के एक मकान में जा घुसा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को घर से गुलदार रेस्क्यू करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार वन विभाग की टीम की गिरफ्त में आया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
खबर है कि आज सुबह लोगों ने खत्याड़ी जयश्री कॉलेज से ऊपर की ओर एक गुलदार को जाते देखा. वहीं गुलदार एक बंद पड़े पुराने घर में जा घुसा. जब लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार मौका देखकर वहां से भाग निकला. जिसके बाद गुलदार एक गधेरे के पास छिप गया. इस बीच लोगों की भीड़ जमा होने पर गुलदार फिर से उसी खाली पड़े मकान में छिप गया.
ये भी पढ़े: दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
वही, लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मी द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया गया. घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार गुलदार को दोबारा ट्रेंकुलाइज किया गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ लिया.
रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार को तीन दिन तक वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा. उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वहीं गुलदार को पिजड़े में कैद कर वन विभाग की टीम रेस्क्यू सेंटर ले गयी है. गुलदार को पकड़ने में वन विभाग की टीम को 8 से 9 घंटे का समय लग गया.