ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: वनाग्नि की घटनाओं से निपटने की तैयारियों में जुटा वन महकमा, बैठक कर की चर्चा - फायर सीजन उत्तराखंड

जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान वन विभाग ने फायर सीजन के दौरान आग पर काबू पाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया.

fire-incidents
जंगलों में आग
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 2:11 PM IST

अल्मोड़ा: पहाड़ों में इस बार जाड़ों के सीजन में भी जंगलों में आग की घटनाएं देखने को मिली. जिससे हजारों हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो गई. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इंसान के भी आग की चपेट में आकर झुलसने की घटनाएं सामने आई. फायर सीजन नजदीक आने वाला है. ऐसे में जंगलों की आग से निपटने के लिए अल्मोड़ा वन विभाग तैयारियों में जुट गया है.

वनाग्नि की घटनाओं से निपटने की तैयारियों में जुटा वन महकमा.

जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान वन विभाग ने फायर सीजन के दौरान आग पर काबू पाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए वन पंचायत और वन पंचायत के सदस्यों के सहयोग की अपील की. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वन पंचायत, वन सरपंच और वन विभाग मिलकर काम करेगा तो जंगलों की आग में काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.

पढ़ें: चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण

अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में वनाग्नि अत्यंत गंभीर समस्या है. इस बार जाड़ों में भी यहां जंगल जलते रहे और अब फायर सीजन आने वाला है. ऐसे में वनाग्नि से निपटने के लिए वन विभाग को वन पंचायत और सरपंच का सहयोग बहुत जरूरी है.

अल्मोड़ा: पहाड़ों में इस बार जाड़ों के सीजन में भी जंगलों में आग की घटनाएं देखने को मिली. जिससे हजारों हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो गई. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इंसान के भी आग की चपेट में आकर झुलसने की घटनाएं सामने आई. फायर सीजन नजदीक आने वाला है. ऐसे में जंगलों की आग से निपटने के लिए अल्मोड़ा वन विभाग तैयारियों में जुट गया है.

वनाग्नि की घटनाओं से निपटने की तैयारियों में जुटा वन महकमा.

जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान वन विभाग ने फायर सीजन के दौरान आग पर काबू पाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में वन विभाग के अधिकारियों ने जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए वन पंचायत और वन पंचायत के सदस्यों के सहयोग की अपील की. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वन पंचायत, वन सरपंच और वन विभाग मिलकर काम करेगा तो जंगलों की आग में काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.

पढ़ें: चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी के गांव ने देखा तबाही का मंजर, डर के साए में ग्रामीण

अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में वनाग्नि अत्यंत गंभीर समस्या है. इस बार जाड़ों में भी यहां जंगल जलते रहे और अब फायर सीजन आने वाला है. ऐसे में वनाग्नि से निपटने के लिए वन विभाग को वन पंचायत और सरपंच का सहयोग बहुत जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.