ETV Bharat / state

बुजुर्गों को मिल रहा तीर्थाटन योजना का लाभ, अल्मोड़ा से 32 यात्री बदरीनाथ रवाना - डी.एम.

उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचने का प्रयास भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा से तीर्थाटन योजना के तहत 32 यात्री बदरीनाथ रवाना
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:08 PM IST

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 32 यात्रियों को पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बदरीधाम के लिए रवाना किया. इन यात्रियों में 30 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

बता दें उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सोमवार को 32 यात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा से तीर्थाटन योजना के तहत 32 यात्री बदरीनाथ रवाना

डीएम ने बताया कि यात्रा में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों का पहला दल चौखुटिया-गैरसैंण मार्ग से होते हुए मंगलवार को पीपलकोटी में विश्राम करेगा. जिसके बाद दूसरे दिन वे बदरीनाथ के दर्शन करेंगे और अगले दिन कर्णप्रयाग होते हुए वे वापस अल्मोड़ा पहुंचेंगे.

अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 32 यात्रियों को पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बदरीधाम के लिए रवाना किया. इन यात्रियों में 30 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

बता दें उत्तराखंड सरकार ने पं. दीनदायल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्ग लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सोमवार को 32 यात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना को हर ब्लॉक तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

अल्मोड़ा से तीर्थाटन योजना के तहत 32 यात्री बदरीनाथ रवाना

डीएम ने बताया कि यात्रा में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यात्रा के लिए रवाना हुए यात्रियों का पहला दल चौखुटिया-गैरसैंण मार्ग से होते हुए मंगलवार को पीपलकोटी में विश्राम करेगा. जिसके बाद दूसरे दिन वे बदरीनाथ के दर्शन करेंगे और अगले दिन कर्णप्रयाग होते हुए वे वापस अल्मोड़ा पहुंचेंगे.

Intro:पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत आज अल्मोड़ा के पर्यटन कार्यालय से यात्रियों के दल को बद्रीनाथ धाम के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस में यात्रा दल के कुल 32 यात्री है, जिनमें 30 महिलायें व 02 पुरूष यात्री शामिल है। सभी यात्री 60 वर्ष से ऊपर की आयु के है। Body:इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों से मुलाकात की और कहा कि किसी भी प्रकार समस्या होने पर उससे अवगत करायें। उन्होने चालक व परिचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अन्तर्गत प्रयास किया जायेगा कि सभी ब्लाॅकों से यात्रियों को चारधाम यात्रा प्रत्येक माह करायी जाय। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
बद्रीनाथ यात्रा का यह प्रथम दल चौखुटिया- गैरसैंण मार्ग से होते हुए आज रात्रि विश्राम पीपलकोटी में करेगा, द्वितीय दिन ब्रदीनाथ के दर्शन और रात्रि विश्राम, तीसरे दिन वापसी कर्णप्रयाग तथा चौथे दिन अल्मोड़ा वापसी होगी। Conclusion:
Last Updated : Jul 9, 2019, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.