अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को अल्मोड़ा जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. मरीज को रानीखेत के बेस अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड भर्ती कराया गया है. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है वो कुछ दिन पहले जमात से लौटा था.
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के रानीखेत से चार जमाती 14 मार्च को दिल्ली मरकज में शामिल होने गए थे. वहीं वे 16 मार्च को वापस रानीखेत लौटे थे. पिछले हफ्ते जमातियों में कोरोना संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए चारों जमातियों को प्रशासन ने चिनियानौला के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया था. चारों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसमें से तीन की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई है लेकिन एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें-डोईवाला: कोरोना वायरस के दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप, दो बस्तियों को किया गया सील
एक जमाती में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने उसे अल्मोड़ा के बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. साथ ही प्रशासन ने एतियाहत के तौर पर रानीखेत का कुरैशी मुहल्ला, लोवर खड़ी बाजार का नीचे का एरिया (सुदामा पुरी), सरला गार्डन, पुरानी आबकारी और जरूरी बाजार से नीचे का इलाका सील कर दिया है. प्रशासन कोरोना पॉजिटिव जमाती के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटा है.
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार कोरोने वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 28 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से तीन मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.