अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगी है. इसी कड़ी में पांडेखोला क्षेत्र में आज दोपहर बाद से अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी. सूचना पा कर तत्काल मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में अभी तक करीब 300 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र वनाग्नि की भेंट चढ़ चुका है. ऐसे में लाखों की वन संपदा वनाग्नि से जल खाक हो चुकी हैं. वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा वन प्रभाग के रिजर्व फॉरेस्ट में 179.75 हेक्टेयर, सिविल और वन पंचायत में 36.25 हेक्टेयर जंगल में वनाग्नि की घटनाएं हो चुकी हैं. जबकि सिविल सोयम डिविजन के रिजर्व फॉरेस्ट में 28 हेक्टेयर, सिविल और ग्राम पंचायत में 67.35 हेक्टेयर जंगल वनाग्नि की भेंट चढ़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ टीकाकरण महोत्सव, कांग्रेस ने वैक्सीन की कमी को लेकर किया प्रदर्शन
वहीं, अल्मोड़ा में अभी तक 5,690 पेड़ जलकर खाक हो गए हैं. इसमें से अल्मोड़ा वन प्रभाग में 3,190 और सिविल सोयम डिविजन में 2,500 पेड़ जल चुके हैं. फिलहाल अभी जिले के कई रिहायशी इलाकों में आग लगी हुई है, हालांकि वन विभाग की फायर टीमें लगातार वनाग्नि की घटनाओं के काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आग की घटना नहीं थम रही हैं.