ETV Bharat / state

भारत के मिनी स्विट्जरलैंड में बढ़ी सैलानियों की चहलकदमी, शुरू हुई एल्डिरिच द लास्ट रिसॉर्ट फिल्म की शूटिंग

उत्तराखंड के प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए, वहीं कौसानी फिर सैलानियों से गुलजार होने लगी है. यहां फिल्म शूटिंग के लिए दिल्ली के एक फिल्म कंपनी शूटिंग के लिए यहां पहुंची है.

Someshwar Film News
सोमेश्वर फिल्म शूटिंग
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:03 PM IST

सोमेश्वर: लॉकडाउन के लंबे समय बाद पर्यटन नगरी कौसानी में अब पर्यटकों की आमद के साथ ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली की फिल्म कंपनी शूट के लिए यहां पहुंची है और 10 दिन तक फिल्म की शूटिंग करेगी.

बता दें, दिल्ली की फिल्म कंपनी हरिकृत फिल्मस के बैनर तले 'एल्डिरिच द लास्ट रिसॉर्ट' की शूटिंग चल रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर तरसेम आंतिल और निर्देशक विरेंद्र ललित हैं. जबकि टीम के अन्य सदस्य दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद से हैं. पूरी टीम कौसानी की खूबसूरती वादियों को कैमरे में उतार रही है.

पढ़ें- दंपति आत्महत्या: पुलिस कर रही छानबीन- क्या दूसरी पत्नी बनी मौत की वजह?

गौर हो, उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की गाड़ी के पहिए पर्यटन पर निर्भर हैं, जो पिछले 7 सात महीनों से पूरी तरह से ठप हैं. कोरोनाकाल में राज्य सरकार द्वारा छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं.

सोमेश्वर: लॉकडाउन के लंबे समय बाद पर्यटन नगरी कौसानी में अब पर्यटकों की आमद के साथ ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली की फिल्म कंपनी शूट के लिए यहां पहुंची है और 10 दिन तक फिल्म की शूटिंग करेगी.

बता दें, दिल्ली की फिल्म कंपनी हरिकृत फिल्मस के बैनर तले 'एल्डिरिच द लास्ट रिसॉर्ट' की शूटिंग चल रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर तरसेम आंतिल और निर्देशक विरेंद्र ललित हैं. जबकि टीम के अन्य सदस्य दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद से हैं. पूरी टीम कौसानी की खूबसूरती वादियों को कैमरे में उतार रही है.

पढ़ें- दंपति आत्महत्या: पुलिस कर रही छानबीन- क्या दूसरी पत्नी बनी मौत की वजह?

गौर हो, उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की गाड़ी के पहिए पर्यटन पर निर्भर हैं, जो पिछले 7 सात महीनों से पूरी तरह से ठप हैं. कोरोनाकाल में राज्य सरकार द्वारा छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.