ETV Bharat / state

टिहरी से हल्द्वानी के बीच गाड़ी से गायब हो गई 450 पेटी शराब, DGP ने थाना प्रभारी को हटाया - डीजीपी अशोक कुमार

काम में लापरवाही करने के आरोपी में डीजीपी अशोक कुमार ने द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

DGP Ashok Kumar news
DGP Ashok Kumar news
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 12:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में मुखिया की कमान संभालते ही डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. मंगलवार को डीजीपी के आदेश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. द्वाराहाट थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग के ट्रक से गायब हुई 450 पेटी शराब और ड्राइवर के बारे में शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.

आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव बीएस चौहान ने मामले की जानकारी डीजीपी अशोक कुमार को दी थी. जिसके बाद डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई. वहीं, डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी है.

पढ़ें- पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, पीड़ित के भाई समेत तीन गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, बीती पांच दिसंबर को आबकारी विभाग के ट्रक 450 पेटी अंग्रेजी शराब को लेकर टिहरी से हल्द्वानी जा रहा था. लेकिन तय समय पर हल्द्वानी नहीं पहुंचा. इसके बाद आबकारी विभाग ने ट्रक की खोज शुरू की तो ट्रक अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट थाना क्षेत्र में कुमायूं इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास मिला, लेकिन ट्रक में न तो शराब की पेटी थी और न ही ड्राइवर का कुछ अता पता.

इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों 6 दिसंबर को शराब की पेटियां और ट्रक ड्राइवर के गायब होने की सूचना देने द्वाराहाट थाना प्रभारी के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने आबकारी विभाग का प्रार्थन पत्र स्वीकार ही नहीं किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव बीएस चौहान ने इसकी जानकारी डीजीपी अशोक कुमार को दी. डीजीपी इन दिनों कुमाऊं मंडल के दौरे पर हैं. डीजीपी ने तत्काल अल्मोड़ा एसएसपी को द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही डीजीपी ने मामले के खुलासे की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी है.

चमोली में कई शराब कारोबारियों से हो रही पूछताछ

अल्मोड़ा में गायब हुई शराब की पेटियों के मामले के तार चमोली जिले से भी जुड़ रहे है. पुलिस अधीक्षक चमोली यशंवत सिंह चौहान ने पुलिस की जांच में ट्रक से शराब दिवालीखाल के पास बेचे जाने की बात सामने आई है. यहीं कारण है कि पुलिस गौचर व गैरसैण क्षेत्र के शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक चमोली ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में मामला दर्ज हुआ है. शराब के चमोली के गैरसैण क्षेत्र में बेचे जाने की बात सामने आने से यहां की पुलिस भी अल्मोड़ा पुलिस से सहयोग कर जांच में जुटी है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में मुखिया की कमान संभालते ही डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. मंगलवार को डीजीपी के आदेश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. द्वाराहाट थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग के ट्रक से गायब हुई 450 पेटी शराब और ड्राइवर के बारे में शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.

आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव बीएस चौहान ने मामले की जानकारी डीजीपी अशोक कुमार को दी थी. जिसके बाद डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई. वहीं, डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी है.

पढ़ें- पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, पीड़ित के भाई समेत तीन गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, बीती पांच दिसंबर को आबकारी विभाग के ट्रक 450 पेटी अंग्रेजी शराब को लेकर टिहरी से हल्द्वानी जा रहा था. लेकिन तय समय पर हल्द्वानी नहीं पहुंचा. इसके बाद आबकारी विभाग ने ट्रक की खोज शुरू की तो ट्रक अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट थाना क्षेत्र में कुमायूं इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास मिला, लेकिन ट्रक में न तो शराब की पेटी थी और न ही ड्राइवर का कुछ अता पता.

इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों 6 दिसंबर को शराब की पेटियां और ट्रक ड्राइवर के गायब होने की सूचना देने द्वाराहाट थाना प्रभारी के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने आबकारी विभाग का प्रार्थन पत्र स्वीकार ही नहीं किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव बीएस चौहान ने इसकी जानकारी डीजीपी अशोक कुमार को दी. डीजीपी इन दिनों कुमाऊं मंडल के दौरे पर हैं. डीजीपी ने तत्काल अल्मोड़ा एसएसपी को द्वाराहाट थाना प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही डीजीपी ने मामले के खुलासे की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी है.

चमोली में कई शराब कारोबारियों से हो रही पूछताछ

अल्मोड़ा में गायब हुई शराब की पेटियों के मामले के तार चमोली जिले से भी जुड़ रहे है. पुलिस अधीक्षक चमोली यशंवत सिंह चौहान ने पुलिस की जांच में ट्रक से शराब दिवालीखाल के पास बेचे जाने की बात सामने आई है. यहीं कारण है कि पुलिस गौचर व गैरसैण क्षेत्र के शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक चमोली ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में मामला दर्ज हुआ है. शराब के चमोली के गैरसैण क्षेत्र में बेचे जाने की बात सामने आने से यहां की पुलिस भी अल्मोड़ा पुलिस से सहयोग कर जांच में जुटी है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.